➡️ हाल ही में इजरायल-संयुक्त अरब अमीरात के बीच शान्ति समझौता हुआ है| ➡️ इज़राइल और यूएई ने राजनयिक संबंध स्थापित करने के लिये सहमति व्यक्त की है। ➡️ यूएई खाड़ी क्षेत्र का प्रथम तथा तीसरा अरब देश है जो इज़राइल के साथ सक्रिय राजनयिक संबंध बना रहा हैं। ➡️ यूएई से पहले मिस्र ने वर्ष 1979 में, जॉर्डन ने वर्ष 1994 में इज़राइल के साथ ‘शांति समझौते’ किये थे। ➡️ समझौते के तहत इज़राइल फिलिस्तीनी क्षेत्रों को अपने हिस्सों में को जोड़ने की योजना को व वेस्ट बैंक के हिस्से पर कब्जा करने की अपनी योजना को निलंबित कर देगा। ✅ इजराइल ➡️ राजधानी- यरूशलेम ➡️ सरकार- संसदीय लोकतन्त्र ➡️ राष्ट्रपति- रुवें रिवलिन ➡️ प्रधानमंत्री- बेंजामिन नेतन्याहू ➡️ क्षेत्रफल- 22,072 km2 ➡️ मुद्रा- इजरायल न्यू शेकेल ✅ संयुक्त अरब अमीरात(UAE) ➡️ राजधानी- अबूधाबी ➡️ सरकार- संघीय संवैधानिक राजशाही ➡️ राष्ट्रपति- खलीफा बिन जाएद अल नाहयान ➡️ प्रधानमंत्री- मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ➡️ क्षेत्रफल- 83,600 km2...
Current Affair for all competative exams of india in hindi are available in this blog. These topic are very important for UPSC, CGL, CHSL, Railways, Bank, NTPC, PO, Bank Clerk,State Level Exams,. Take a visit for Good online preparation.