Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2020

इजराइल ओर संयुक्त अरब अमीरात(UAE) के बीच शांति समझौता। Current Affair 20 Aug 2020

  ➡️ हाल ही में इजरायल-संयुक्त अरब अमीरात के बीच शान्ति समझौता हुआ है|  ➡️ इज़राइल और यूएई ने राजनयिक संबंध स्थापित करने के लिये सहमति व्यक्त की है।  ➡️ यूएई खाड़ी क्षेत्र का प्रथम तथा तीसरा अरब देश है जो इज़राइल के साथ सक्रिय राजनयिक संबंध बना रहा  हैं।  ➡️ यूएई से पहले मिस्र ने वर्ष 1979 में, जॉर्डन ने वर्ष 1994 में इज़राइल के साथ ‘शांति समझौते’ किये थे।  ➡️ समझौते के तहत इज़राइल फिलिस्तीनी क्षेत्रों को अपने हिस्सों में को जोड़ने की योजना को व वेस्ट बैंक के हिस्से पर कब्जा करने की अपनी योजना को निलंबित कर देगा।  ✅ इजराइल  ➡️ राजधानी- यरूशलेम  ➡️ सरकार- संसदीय लोकतन्त्र  ➡️ राष्ट्रपति- रुवें रिवलिन   ➡️ प्रधानमंत्री- बेंजामिन नेतन्याहू  ➡️ क्षेत्रफल- 22,072 km2  ➡️ मुद्रा- इजरायल न्यू शेकेल  ✅  संयुक्त अरब अमीरात(UAE)  ➡️ राजधानी- अबूधाबी  ➡️ सरकार- संघीय संवैधानिक राजशाही  ➡️ राष्ट्रपति- खलीफा बिन जाएद अल नाहयान  ➡️ प्रधानमंत्री- मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम  ➡️ क्षेत्रफल- 83,600 km2...

20 August 2020 Current Affairs

 20 August 2020 Current Affairs  Q.1. किसने IPL 2020 का शीर्षक प्रायोजन अधिकार जीता है ?  Ans. Dream 11 Q.2. किसने सुरक्षा के लिए ड्रोन आधारित निगरानी प्रणाली का शुभारम्भ किया है ? Ans. भारतीय रेलवे Q.3. किस कंपनी ने अपने प्लेटफ़ॉर्म पर स्टॉक ट्रेडिंग सेवाओं की शुरुआत की है ? Ans. Раytm Q.4.  ARIIA 2020 रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहा है ? Ans. IIT मद्रास Q.5. किस बैंक ने अपने बचत खाता ग्राहकों के लिए SMS शुल्क माफ़ किया है ? Ans. SBI Q.6. किस देश के राष्ट्रपति 'इब्राहिम बाउबकर' ने सैन्य विद्रोह के बाद इस्तीफा दिया है ? Ans. माली Q.7. किस पेमेंट बैंक ने डिजिटल Jan BachatKhata लांच किया है ? Ans. फिनो पेमेंट बैंक Q.8. 'विश्व मानवतावादी दिवस' कब मनाया गया है ? Ans. 19 अगस्त Q.9. कौनसा देश पर्यटन में इस्तेमाल किये जाने वाले हाथियों की संख्या में कौन शीर्ष पर है ? Ans. थाईलैंड Q.10. किस IIT में 'लोक कला अकादमी' का उद्धाटन किया गया है ? Ans. IIT Kharagpur