• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा’ को मंजूरी दे दी है ➛ दिल्ली • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने जिस राज्य के चमोली जिले में ग्लेशियर के फटने की घटना की पहली तस्वीरें जारी की हैं ➛ उत्तराखंड • भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में जितने विकेट लेने वाले देश के छठे भारतीय और तीसरे तेज गेंदबाज बन गए है ➛ 300 विकेट • हाल ही में जिस देश ने USA को दक्षिण चीन सागर में पार्सल द्वीप समूह (Paracel Islands) के पास उसके एक युद्धपोत की मौजूदगी पर चेतावनी दी है ➛ चीन • भारत की जिस स्टार एथलीट को असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने डीएसपी नियुक्त करने का फैसला किया है ➛ हिमा दास • अंतरराष्ट्रीय महिला वैज्ञानिक दिवस (International Day of Women and Girls in Science) जिस दिन मनाया जाता है ➛ 11 फरवरी • रॉयल चैलेंजर बैंगलोर टीम ने आईपीएल के आगामी सत्र के लिए जिस पूर्व भारतीय बल्लेबाज को बैटिंग सलाहकार नियुक्त किया है ➛ संजय बांगड़ • वह देश जिसने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में फिर से शामिल होने का निर्णय लिया है ➛ अमेरिका • अमेरिका न...
Current Affair for all competative exams of india in hindi are available in this blog. These topic are very important for UPSC, CGL, CHSL, Railways, Bank, NTPC, PO, Bank Clerk,State Level Exams,. Take a visit for Good online preparation.