Skip to main content

इजराइल ओर संयुक्त अरब अमीरात(UAE) के बीच शांति समझौता। Current Affair 20 Aug 2020

 

➡️ हाल ही में इजरायल-संयुक्त अरब अमीरात के बीच शान्ति समझौता हुआ है| 
➡️ इज़राइल और यूएई ने राजनयिक संबंध स्थापित करने के लिये सहमति व्यक्त की है। 
➡️ यूएई खाड़ी क्षेत्र का प्रथम तथा तीसरा अरब देश है जो इज़राइल के साथ सक्रिय राजनयिक संबंध बना रहा  हैं। 
➡️ यूएई से पहले मिस्र ने वर्ष 1979 में, जॉर्डन ने वर्ष 1994 में इज़राइल के साथ ‘शांति समझौते’ किये थे। 
➡️ समझौते के तहत इज़राइल फिलिस्तीनी क्षेत्रों को अपने हिस्सों में को जोड़ने की योजना को व वेस्ट बैंक के हिस्से पर कब्जा करने की अपनी योजना को निलंबित कर देगा। 
✅ इजराइल 
➡️ राजधानी- यरूशलेम 
➡️ सरकार- संसदीय लोकतन्त्र 
➡️ राष्ट्रपति- रुवें रिवलिन  
➡️ प्रधानमंत्री- बेंजामिन नेतन्याहू 
➡️ क्षेत्रफल- 22,072 km2 
➡️ मुद्रा- इजरायल न्यू शेकेल 

✅  संयुक्त अरब अमीरात(UAE) 
➡️ राजधानी- अबूधाबी 
➡️ सरकार- संघीय संवैधानिक राजशाही 
➡️ राष्ट्रपति- खलीफा बिन जाएद अल नाहयान 
➡️ प्रधानमंत्री- मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम 
➡️ क्षेत्रफल- 83,600 km2 
➡️ मुद्रा- यूएई दिरहम 

➡️ सबसे बड़ा नगर- दुबई




Comments

Popular posts from this blog

Current affair of 08 may 2021, read here

  1. नेपाल की कौन से पर्वतारोही दुनिया की सबसे ऊँची छोटी माउन्ट एवरेस्ट पर 25 बार चढ़ने वाले दुनिया के पहले पर्वतारोही बन गए है? उत्तर : कामी रीता शेरपा 2. किस देश ने कोरोना कहर को देखते हुए अगस्त में होने वाले मध्यावधि चुनाव को स्थगित कर दिया है? उत्तर : अर्जेंटीना 3. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना से लड़ने के लिए किस चीनी वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है? उत्तर : सिनोफार्मा 4. पाकिस्तान में किस हिन्दू महिला ने पहली बार प्रतिष्ठित सेंट्रल सुपीरियर सर्विसेज (सीएसएस) की परीक्षा पास की है? उत्तर : सना रामचंद 5. केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है? उत्तर : एन. रंगास्वामी 6. जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्य न्यायधीश जस्टिस गीता मित्तल को इंटरनेशनल एशोसिएशन ऑफ़ वीमेन जजेस द्वारा किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है? उत्तर : अर्लिने पच्त ग्लोबल विजन पुरस्कार 2021 7. इंटरपोल ने दुनिया भर में चोरी की गयी सांस्कृतिक संपत्ति की पहचान के लिए किस ऐप को लॉन्च किया है? उत्तर : ID-Art 8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये...

Budget 2022 Highlights/बजट 2022 की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

* इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं * तराशे गए हीरों का मूल्य सस्ता होगा * जूते-चप्पल और हीरे का गहना सस्ता होगा * खेती का सामान, मोबाइल फोन व चार्जर सस्ते होंगे * कपड़ा, विदेशों से आने वाली मशीनें सस्ती होंगी * चमड़े का सामान सस्ता होगा * छापेमारी में ​मिला पैसा पूरी तरह जब्त होगा: सीतारमन * क्रिप्टो करेंसी पर 1 फीसदी टीडीएस भी लगेगा * क्रिप्टो करेंसी से इनकम पर 30 फीसदी टैक्स देना होगा * राज्य सरकार के कर्मचारियों को केंद्र के समान लाभ देने का प्रयास * पूरे देश में गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कहीं भी कराने के लिए एक ही पोर्टल * कर्मचारियों की पेंशन में टैक्स पर छूट दी गई * कर्मचारियों की पेंशन में टैक्स पर छूट दी गई * दिव्यांग के माता—पिता को टैक्स में छूट * इनकम टैक्स रिटर्न में आने वाली गड़बड़ी में दो साल में सुधार * राज्यों को 50 साल के लिए ब्याज मुक्त ऋण * आरबीआई इसी साल लांच करेगा अपनी डिजिटल करेंसी * रिजर्व बैंक डिजिटल करेंसी 2022-23 में लागू करेगा * रक्षा क्षेत्र में रिसर्च, एआई और एसपीवी को बढ़ावा देने पर जोर * AI तकनकी, ड्रोन तकनीक और सेमी कंडक्टर्स में अपार संभावनाएं हैं, इन्...

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति : 08 फरवरी से 13 फरवरी 2021 तक

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा’ को मंजूरी दे दी है ➛ दिल्ली • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने जिस राज्य के चमोली जिले में ग्लेशियर के फटने की घटना की पहली तस्वीरें जारी की हैं ➛ उत्तराखंड • भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में जितने विकेट लेने वाले देश के छठे भारतीय और तीसरे तेज गेंदबाज बन गए है ➛ 300 विकेट • हाल ही में जिस देश ने USA को दक्षिण चीन सागर में पार्सल द्वीप समूह (Paracel Islands) के पास उसके एक युद्धपोत की मौजूदगी पर चेतावनी दी है ➛ चीन • भारत की जिस स्टार एथलीट को असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने डीएसपी नियुक्त करने का फैसला किया है ➛ हिमा दास • अंतरराष्ट्रीय महिला वैज्ञानिक दिवस (International Day of Women and Girls in Science) जिस दिन मनाया जाता है ➛ 11 फरवरी • रॉयल चैलेंजर बैंगलोर टीम ने आईपीएल के आगामी सत्र के लिए जिस पूर्व भारतीय बल्लेबाज को बैटिंग सलाहकार नियुक्त किया है ➛ संजय बांगड़ • वह देश जिसने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में फिर से शामिल होने का निर्णय लिया है ➛ अमेरिका • अमेरिका न...