* इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं
* तराशे गए हीरों का मूल्य सस्ता होगा
* जूते-चप्पल और हीरे का गहना सस्ता होगा
* खेती का सामान, मोबाइल फोन व चार्जर सस्ते होंगे
* कपड़ा, विदेशों से आने वाली मशीनें सस्ती होंगी
* चमड़े का सामान सस्ता होगा
* छापेमारी में मिला पैसा पूरी तरह जब्त होगा: सीतारमन
* क्रिप्टो करेंसी पर 1 फीसदी टीडीएस भी लगेगा
* क्रिप्टो करेंसी से इनकम पर 30 फीसदी टैक्स देना होगा
* राज्य सरकार के कर्मचारियों को केंद्र के समान लाभ देने का प्रयास
* पूरे देश में गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कहीं भी कराने के लिए एक ही पोर्टल
* कर्मचारियों की पेंशन में टैक्स पर छूट दी गई
* कर्मचारियों की पेंशन में टैक्स पर छूट दी गई
* दिव्यांग के माता—पिता को टैक्स में छूट
* इनकम टैक्स रिटर्न में आने वाली गड़बड़ी में दो साल में सुधार
* राज्यों को 50 साल के लिए ब्याज मुक्त ऋण
* आरबीआई इसी साल लांच करेगा अपनी डिजिटल करेंसी
* रिजर्व बैंक डिजिटल करेंसी 2022-23 में लागू करेगा
* रक्षा क्षेत्र में रिसर्च, एआई और एसपीवी को बढ़ावा देने पर जोर
* AI तकनकी, ड्रोन तकनीक और सेमी कंडक्टर्स में अपार संभावनाएं हैं, इन्हें बढ़ावा दिया जाएगा: सीतारमनण
* 2022 में 5-G सर्विस शुरू करेंगे: सीतारमन
* रक्षा में रिसर्च का बजट 25 फीसदी बढ़ाएंगे: वित्तमंत्री
* डाकघरों को बैंकों से जोडेंगे: सीतारमन
* सशस्त्र बलों के लिए रक्षा उपकरणों की बढ़ोतरी की जाएगी
* 2025 तक आॅप्टिकल फाइबर दूरदराज के गांवों में डाले जाएंगे
* बजट 2022—2023: चिप वाले ई—पासपोर्ट बनाए जाएंगे
* मिशन वात्सल्य और पोषण 2.0 योजना लांच
* 44 हजार 605 करोड़ रुपए की केन—बेतवा लिंकयोजना का विकास
* 3 करोड 8 लाख लोगों को नल से जल योजना का लाभ
* गांवों और शहरों में 80 लाख नए मकान बनाए जाएंगे
* 2 लाख मॉडर्न आंगनवाड़ियां बनाई जाएंगी: सीतारमन
* नल से जल योजना पर 60 हजार करोड़ रुपए खर्च
* किसानों को MSP के लिए 2.7 लाख करोड़ रुपए दिए जाएंगे
* राष्ट्रीय टेली मैंटल मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम शुरू किया जाएगा
* एजुकेशनल चैनल 20 से बढ़ाकर 200 चैनल किए जाएंगे
* एमएसएमई सेक्टर को बड़ी राहत
* 3 साल में 400 वंदेभारत ट्रेन चलाई जाएंगी: सीतारमन
* आर्गेनिक फार्मिंग पर जोर दिया जाएगा: सीतारमन
* 100 गतिशक्ति कार्गो का निर्माण किया जाएगा: वित्त मंत्री
* एक साल में 25 हजार किलोमीटर का नेशनल हाइवे बनेगा
* अगले पांच साल में 60 लाख नई नौकरियां देंगे
*कोरोना संकट के बीच भी अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है
Comments
Post a Comment