साप्ताहिक करेंट अफेयर्स 29 मार्च 2021 से 03 अप्रैल 2021 तक |Weekly Current Affairs from 29 March 2021 to 03 April 2021
साप्ताहिक करेंट अफेयर्स 29 मार्च 2021 से 03 अप्रैल 2021 तक।
केंद्र सरकार ने नए वाहनों की खरीद से पहले पुराने वाहन के स्क्रैप सर्टिफिकेट जमा करने पर जितने प्रतिशत कर छूट का प्रस्ताव रखा है-25 प्रतिशत
• जिस बैंक को एशियामनी बेस्ट बैंक अवॉर्ड्स 2021 में 'भारत का सर्वश्रेष्ठ एसएमई बैंक' चुना गया है- एचडीएफसी बैंक
• भारत और जिस देश के विशेष बलों के बीच हाल ही में हिमाचल प्रदेश में ‘वज्र प्रहार’ अभ्यास का आयोजन किया गया- अमेरिका
• मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में जिस शहर में शहीद अशफाक उल्ला खान चिड़ियाघर (गोरखपुर चिड़ियाघर) का उद्घाटन किया है- गोरखपुर
• विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 में भारत की ग्रोथ रेट 7.5 प्रतिशत से जितने प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान जताया है-12.5 प्रतिशत
• आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने हाल ही में जिस खिलाड़ी को टीम का कप्तान नियुक्त किया है- ऋषभ पंत
• हाल ही में जिस मशहूर मराठी लेखक को सरस्वती सम्मान 2020 मिला है- शरण कुमार लिंबाले
• 30 मार्च को जिस राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया है- राजस्थान
• विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पाद-जीडीपी की वृद्धि दर अनुमान को बढ़ाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-10.1 प्रतिशत
• हाल ही में जिस देश ने नेपाल को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत 800 करोड़ नेपाली रुपये की अनुदान सहायता प्रदान की है- भारत
• चीन और जिस देश के बीच 25 साल के "रणनीतिक सहयोग समझौते" पर हस्ताक्षर किए गए हैं- ईरान
• फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युएल मैक्रों ने कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे देश में जितने हफ्ते के लिए लॉकडाउन लगा दिया है-4 हफ्ते
• हाल ही में पाकिस्तान सरकार ने भारत के साथ जिन चीजों के आयात पर लगे प्रतिबन्ध को हटा दिया है- चीनी, कपास और सूत
• साउथ सिनेमा के जिस दिग्गज अभिनेता को 51वें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गयी है- रजनीकांत
• आयकर विभाग ने आधार से पैन कार्ड को जोड़ने की समय सीमा को 31 मार्च से बढ़ाकर जब तक कर दिया है-30 जून
• केंद्र सरकार ने उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत खाद्य प्रसंस्करण उद्योग हेतु जितने करोड़ रूपए की मंजूरी प्रदान की है-10,900 करोड़ रुपये
• जिस मशहूर फिल्ममेकर का 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- अनिल धारकर
• हाल ही में आरबीआई के जिस पूर्व डिप्टी गवर्नर का दिल का दौरा पड़ने से 68 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- केसी चक्रबर्ती
• जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जल जीवन मिशन के तहत जितने राज्यों के लिए प्रदर्शन प्रोत्साहन निधि के रूप में 465 करोड़ रुपये मंज़ूर किये- सात
• भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (PMC) बैंक में निकासी और जमा पर प्रतिबंधों को जिस तारीख तक बढ़ा दिया है-30 जून 2021
• Filmfare Awards 2021 में जिसे बेस्ट अभिनेता का अवार्ड दिया गया है- इरफान खान
• आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने जिस पूर्व विकेटकीपर को अपना सहायक कोच नियुक्त किया है- अजय रात्रा
• फिल्मफेयर अवार्ड्स-2021 में जिसे बेस्ट अभिनेत्री का अवार्ड दिया गया है- तापसी पन्नू
• रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने हाल ही में जिस एंटी सैटेलाइट मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है- मिशन शक्ति मिसाइल
Comments
Post a Comment