1. नेपाल की कौन से पर्वतारोही दुनिया की सबसे ऊँची छोटी माउन्ट एवरेस्ट पर 25 बार चढ़ने वाले दुनिया के पहले पर्वतारोही बन गए है? उत्तर : कामी रीता शेरपा 2. किस देश ने कोरोना कहर को देखते हुए अगस्त में होने वाले मध्यावधि चुनाव को स्थगित कर दिया है? उत्तर : अर्जेंटीना 3. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना से लड़ने के लिए किस चीनी वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है? उत्तर : सिनोफार्मा 4. पाकिस्तान में किस हिन्दू महिला ने पहली बार प्रतिष्ठित सेंट्रल सुपीरियर सर्विसेज (सीएसएस) की परीक्षा पास की है? उत्तर : सना रामचंद 5. केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है? उत्तर : एन. रंगास्वामी 6. जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्य न्यायधीश जस्टिस गीता मित्तल को इंटरनेशनल एशोसिएशन ऑफ़ वीमेन जजेस द्वारा किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है? उत्तर : अर्लिने पच्त ग्लोबल विजन पुरस्कार 2021 7. इंटरपोल ने दुनिया भर में चोरी की गयी सांस्कृतिक संपत्ति की पहचान के लिए किस ऐप को लॉन्च किया है? उत्तर : ID-Art 8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये...
Current Affair for all competative exams of india in hindi are available in this blog. These topic are very important for UPSC, CGL, CHSL, Railways, Bank, NTPC, PO, Bank Clerk,State Level Exams,. Take a visit for Good online preparation.
Comments
Post a Comment